सीमांचल के चार जिलों किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया में विधानसभा की 24 सीटें आती हैं. साल 2020 के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने इस इलाके में पांच सीटें जीती थीं. सीमांचल की आबादी में मुसलमान करीब 46 फीसदी हैं. वहीं 2015 के चुनाव में महागठबंधन ने 24 में से 17 सीटों पर कब्जा जमाया था. लेकिन 2020 में केवल सात सीटें जीत पाया था.