बिहार में चुनाव से पहले पिछले सत्रह दिनों में पचास से अधिक हत्या की घटनाएं हुई हैं, जिनमें गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल में गोली मारकर हत्या भी शामिल है. बिहार पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से मई 2025 में हत्या, डकैती, लूट, दंगा और रेप के मामले पिछले वर्ष की तुलना में कम हुए हैं. बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने कहा है कि हर साल मई, जून और जुलाई में छुट्टियां होने के कारण लोग ज्यादा फ्री होते हैं.