वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खेती-किसानी उपकरणों और उर्वरकों पर जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की है. ट्रैक्टरों पर जीएसटी दर घटाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है, जबकि पहले यह बारह प्रतिशत थी. कृषि इनपुट्स जैसे बायो-पेस्टिसाइड्स और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पर भी जीएसटी पांच प्रतिशत कर दिया गया है.