बिहार में वोटर लिस्ट से लगभग पैंतीस लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, जो कुल मतदाताओं का साढ़े चार प्रतिशत से अधिक है. अब तक 6.6 करोड़ मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म जमा कर दिए हैं, जो राज्य के कुल मतदाताओं का करीब 88 प्रतिशत है. चुनाव आयोग ने नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के कुछ विदेशी नागरिकों के मतदाता सूची में पंजीकृत होने की जानकारी दी है, जिन्हें आगे हटाया जाएगा.