भोपाल के विवादित रेल ओवरब्रिज का मोड़ 90 डिग्री नहीं बल्कि 118 से 119 डिग्री के बीच है. सरकार ने पुल की निर्माण फर्म को काली सूची में डालने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए HC से समय मांगा है. पुल के मोड़ और डिजाइन पर सवाल उठाने वाली रिपोर्ट पेश होने के बाद सरकार ने जांच के लिए समिति का गठन किया है.