केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत विकास परिषद के 63वें स्थापना दिवस समारोह में पीएम मोदी के विकास-विरासत को साथ आगे बढ़ाने के प्रयासों को सराहा. आयोजन के दौरान मणिपुर के स्वतंत्रता सेनानी हेमम नीलमणि सिंह को मरणोपरांत सम्मानित किया गया, जिन्होंने भाषाई एकता के लिए अपना जीवन समर्पित किया. भारत विकास परिषद देश के 412 जिलों में 1600 से अधिक शाखाओं और 84 हजार से अधिक परिवारों के साथ सेवा कार्यों में सक्रिय है.