केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, जिसमें 25 करोड़ से अधिक श्रमिक शामिल होंगे. वहीं, बिहार में इंडिया गठबंधन ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के विरोध में चक्का जाम का ऐलान किया है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सड़क पर उतरेंगे. महागठबंधन का आरोप है कि गरीब तबकों के पास तय 11 दस्तावेज नहीं हैं.