मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र के जीएमडी रोड पर सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान हिंदुओं सावधान लिखे पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टरों में आरोप लगाया गया है कि कुछ व्यापारियों ने धर्म बदलकर फास्ट फूड और खाने-पीने की चीजें बेचकर धार्मिक पहचान छिपाई है. पोस्टर लगाने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जिसके कारण शहर में अटकलों और चर्चा का माहौल बना हुआ है.