बेंगलुरु के राममूर्ति नगर में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर शर्मिला डी.के. की संदिग्ध आग लगने से मौत हुई थी. पड़ोसी कर्नल कुरई को गिरफ्तार किया गया है जिसने यौन उत्पीड़न और हत्या की साजिश कबूल की है. आरोपी ने 3 जनवरी की रात यौन उत्पीड़न के इरादे से महिला के घर घुसकर उसे गंभीर रूप से घायल किया था.