बेंगलुरु पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए सेफ्टी आइलैंड्स प्रणाली शुरू की है जो संकट में सहायता प्रदान करती है. 50 स्थानों पर 'सेफ्टी आइलैंड्स' को स्थापित किया गया है. ये बिना मोबाइल की मदद के सुविधा प्रदान करते हैं. सेफ्टी आइलैंड्स में एक सिंगल-टच SOS बटन होता है जो यूजर को सीधे पुलिस कमांड और कंट्रोल सेंटर से जोड़ता है.