बेंगलुरू पुलिस ने अमिताभ बच्चन और आमिर खान के नाम पर रजिस्टर्ड दो रॉल्स रॉयस कारों पर जुर्माना लगाया है. ये दोनों लग्जरी कारें 'KGF बाबू' यूसुफ शरीफ ने खरीदीं थीं, जो कर्नाटक के कारोबारी और नेता हैं. यूसुफ ने कारें तो खरीदी, पर अपने नाम नहीं चढ़वाया. पुलिस ने रोड टैक्स न चुकाने पर चालान कर दिया.