रनएबल के सीईओ उमेश कुमार ने फुल स्टैक इंजीनियर इंटर्न के लिए सप्ताह में 60-80 घंटे काम करने वाले की मांग की है उम्मीदवार को बेंगलुरु स्थित ऑफिस में ऑन-साइट काम करना होगा और सप्ताह में छह दिन ड्यूटी देना अनिवार्य है उमेश कुमार ने बिगनर या सामान्य कुशल डेवलपर नहीं बल्कि एआई एजेंट की तरह काम करने वाले व्यक्ति की तलाश की है