बेंगलुरु के थानिसांद्रा में एक तेज रफ्तार बाइक बस को ओवरटेक करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बाइक सवार का नियंत्रण अचानक छूट गया और वह बस से टकराकर सड़क पर गिर पड़ा और बस के नीचे आते-आते बचा. सड़क पर वाहन चलाते समय रफ्तार पर ब्रेक और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.