केरल की ट्वेंटी-20 पार्टी ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का औपचारिक निर्णय लिया है. ट्वेंटी-20 प्रमुख साबू एम जैकब ने LDF और UDF के कथित भ्रष्टाचार के कारण राजनीति में आने का कारण बताया है इस पार्टी ने 2020 के निकाय चुनाव में चार पंचायतों में सरकार बनाई थी और 2025 में दो नई पंचायतें जीतीं थींं.