केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के ओगणज और चांदलोडिया में शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया. अमित शाह ने सोशल मीडिया पर कहा कि मोदी सरकार देश के हर कोने को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से जोड़ रही है. उन्होंने अहमदाबाद के प्रसिद्ध भद्रकाली माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और भाजपा कार्यकताओं से भी मिले.