दिल्ली ब्लास्ट के बाद BCAS ने देश के सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सभी हवाई अड्डों पर सीसीटीवी कैमरों की जांच और विमानों के पास अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे. सभी उड़ानों पर पूर्ण सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग और विमान तथा कैटरिंग सर्विस की कड़ी जांच अनिवार्य की गई है.