बैरन आइलैंड में अंडमान निकोबार में स्थित भारत का इकलौता ज्वालामुखी है जो एक हफ्ते में दो बार सक्रिय हुआ. यह ज्वालामुखी करीब 200 सालों से ज्यादा समय तक निष्क्रिय था और 1991 में एक विस्फोट के बाद फिर सक्रिय हुआ था. सितंबर में हुए विस्फोटों से पहले क्षेत्र में भूकंप आया था जो गहरी भूगर्भीय गतिविधियों का संकेत देता है.