बरेली के आला हजरत परिवार से जुड़े मौलाना तौकीर रज़ा खान की बहू निदा खान को हिंसा के बाद धमकियां मिल रही हैं. 26 सितंबर को हुई हिंसा और मौलाना तौकीर रज़ा खान की गिरफ्तारी के बाद निदा की सुरक्षा स्थिति और बिगड़ी है. आला हजरत परिवार बरेलवी आंदोलन में धार्मिक प्रभाव रखता है और मौलाना तौकीर रज़ा खान आईएमसी के प्रमुख हैं.