बालगंगा डैम सिंचाई घोटाले में ठाणे की अदालत ने ट्रायल जज को अचानक बदलने का प्रशासनिक आदेश जारी किया है. इस घोटाले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो ने की थी जिसमें 92 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे. आरोपी निसार खत्री की जज बदलने की याचिका दिसंबर 2025 में खारिज कर दी गई थी और उस पर जुर्माना भी लगाया गया था.