भारी बारिश के कारण बागेश्वर धाम में एक पुरानी इमारत की दीवार गिर गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. इस घटना में करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज छतरपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय अनीता देवी के रूप में हुई, जो मिर्जापुर की निवासी थीं. पूजा करने के लिए वो सोमवार को धाम आई थी. 3 जुलाई को भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था. जहां टेंट के नीचे खड़े व्यक्ति की मौत एंगल गिरने से हो गई थी.