दिल्ली के बाबा चैतन्यानंद पर छात्राओं ने सीधे कॉल कर बुलाने और दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं पुलिस ने बाबा की लग्जरी BMW समेत अन्य गाड़ियों की पहचान कर ट्रेस करने के लिए अभियान शुरू किया है बाबा ने संस्थान में कई इमारतें बनवाईं और उनसे लाखों रुपये किराया वसूल कर कारोबार चलाया