अयोध्या के राम मंदिर में 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह आयोजित होने जा रहा है, इसमें PM नरेंद्र मोदी शामिल होंगे अगले दिन यानी 26 नवंबर को रामलला के दर्शन के लिए उनका गर्भगृह 16 घंटे से ज्यादा समय तक खुला रहेगा. परिसर के सात मंदिरों के ध्वज त्रिकोणीय व मुख्य मंदिर से छोटे होंगे. उनपर ओम का चिह्न होगा. ध्वज स्थायी होंगे.