ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ को गलत कदम बताया है. एबॉट ने कहा कि अमेरिका के मूल हित पाकिस्तान के बजाय भारत के साथ मजबूत दोस्ती में निहित हैं. टोनी एबॉट ने अमेरिकी टैरिफ को एक अस्थायी झटका माना और उम्मीद जताई कि इसे जल्द ही ठीक किया जाएगा.