उदयपुर की आत्मिका गुप्ता ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर युवाओं के लिए प्रेरणा का उदाहरण पेश किया है आत्मिका ने CDS और SSB परीक्षा पास कर ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 11 महीने का प्रशिक्षण पूरा किया है पासिंग आउट परेड में 130 पुरुष, 25 महिलाएं और 21 मित्र देशों के कैडेट ऑफिसर सफलतापूर्वक सैन्य अधिकारी बने हैं