नवादा में 5 दिसंबर को मोहम्मद अतहर हुसैन को भीड़ ने नाम और धर्म पूछकर पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल किया था. अतहर हुसैन को जलती लकड़ी से शरीर जलाया गया और प्राइवेट पार्ट में करंट लगाने जैसी हिंसा का शिकार बनाया गया था. इलाज के दौरान पुलिस ने परिवार को घटना की जानकारी एक दिन बाद दी और 12 दिसंबर को अतहर की मौत हो गई.