प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया है. निशांत सरीन पर दवा कंपनियों से रिश्वत लेकर भारी संपत्ति बनाने और फर्जीवाड़े का आरोप हैं. ईडी ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये की नकदी, गहने, वाहन और बैंक खातों की रकम जब्त की है.