मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 5,000 सोशल मीडिया अकाउंट्स के सक्रिय होने का आरोप लगाया. ये अकाउंट्स मुख्यतः इस्लामिक देशों से संचालित होते हैं, खासकर बांग्लादेश और पाकिस्तान से- सीएम हिमंता का दावा सरमा के अनुसार, ये अकाउंट्स कांग्रेस की असम इकाई के एक विशेष नेता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.