पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी अशोक साव को गिरफ्तार किया है, जिस पर सुपारी देने का आरोप है. हत्या का संदिग्ध विकास उर्फ राजा को दमरिया घाट इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया, जो कई आपराधिक मामलों में वांटेड था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध की तलाश की, वह पुलिस को देखकर भागने और गोली चलाने लगा, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.