नाबालिग से रेप मामले में आसाराम की छह महीने की जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. राजस्थान हाईकोर्ट ने 29 अक्टूबर को इलाज के लिए छह महीने की जमानत दी थी, जिसे गुजरात हाईकोर्ट ने भी मंजूर किया. आसाराम की ओर से कहा गया कि वे हृदय रोगी हैं और इलाज के लिए जमानत आवश्यक है.