उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान बिना लाइसेंस वाले दुकानों को बंद करने की बात उठ रही है. इस मुद्दे पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला किया. ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद यूपी सरकार कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अराजकता फैलाने वाले तत्वों की आलोचना की.