AIMIM के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने जनवरी में AIMIM की मान्यता रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है. याचिकाकर्ता का आरोप है कि AIMIM पूरी तरह से धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करती है और केवल मुस्लिम समुदाय के हितों की पूर्ति करती है.