NDTV गुड टाइम्स इस साल देश के कई शहरों में बड़े लाइव कॉन्सर्ट्स और म्यूजिक टूर का आयोजन करेगा. एआर रहमान 29 नवंबर को वाराणसी के नमो घाट पर पहली बार लाइव परफॉर्म करेंगे, शो का नाम Harmony by the Ganga है. जुबिन नौटियाल 7 दिसंबर से लखनऊ में अपने 10 शहरों के टूर की शुरुआत करेंगे, जिसका नाम Jubin Nautiyal Live है.