दिल्ली की हवा में रविवार को सुबह बहुत खराब स्तर का प्रदूषण था, जो दिनभर में थोड़ा कम हुआ. सुबह दस बजे राजधानी का औसत AQI 391 था, जो शाम पांच बजे तक घटकर 365 पर आ गया. CAQM की उप-समिति ने शाम चार बजे समीक्षा बैठक कर मौसम और प्रदूषण के ताजा पूर्वानुमान का अध्ययन किया.