गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 2026 में भाजपा द्वारा दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया. अमित शाह ने ममता सरकार पर घुसपैठ को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की बात कही. शाह ने कहा कि बंगाल में भ्रष्टाचार और कुशासन के कारण विकास रुका है और योजना लाभ टोल सिंडिकेट में फंसे हैं.