केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है. भाजपा ने चुनाव तैयारियां तेज कर दी हैं और शाह पार्टी की संगठनात्मक ताकत और कमजोरियों का आकलन कर रहे हैं. अमित शाह का ध्यान मतुआ मतदाताओं पर भी है. उनका मानना है कि SIR को लेकर मतुआ समुदाय में गलतफहमियां फैलाई गई.