केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जयपुर में सहकार एवं रोजगार उत्सव में राजस्थान के आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. अमित शाह ने बताया कि भारत से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की शुरुआत हुई और प्रधानमंत्री मोदी ने इसके प्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अमित शाह ने कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने का काम किया है.