केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब उनकी नैतिकता कहां गई? शाह ने 2013 के अध्यादेश का जिक्र किया, जिसमें राहुल गांधी ने लालू यादव को राहत देने वाले अध्यादेश को फाड़ा था. शाह ने जेल से सरकार चलाने की व्यवस्था पर सवाल उठाया, कहा- यदि कोई फर्जी मामला है तो कोर्ट जमानत दे सकती है.