केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने भाजपा के मिशन 2026 का शुभारंभ किया. शाह ने एलडीएफ और यूडीएफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों दलों के कारण केरल में विकास बाधित हुआ है. भाजपा का केरल में वोट शेयर लगातार बढ़ा है, बावजूद इसके विधानसभा सीटों पर इसका असर सीमित रहा है.