बीजेपी ने अमेरिकी टैरिफ के बीच देशभर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान चलाने का निर्णय लिया. यह अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से शुरू होकर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक तीन महीने चलेगा. कैंपेन में सरकारी खरीद में स्वदेशी को प्राथमिकता देने के साथ जिला और मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.