अजीत पवार का विमान बारामती एयरपोर्ट पर दूसरी बार लैंडिंग के प्रयास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था Learjet 45 विमान में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें अजीत पवार, उनका PSO, अटेंडेंट, पायलट और फर्स्ट ऑफिसर शामिल थे हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ, विमान रनवे से लगभग सौ फीट पहले जमीन से टकराया और भीषण आग लग गई