एयर इंडिया की उड़ान AI174 को तकनीकी समस्या के संदेह के कारण मंगोलिया के उलानबटार में इमरजेंसी लैंडिंग. विमान सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहा था और कोलकाता में रुकने वाली थी लेकिन बीच रास्ते में रुकावट आई. एयर इंडिया ने कहा कि विमान की तकनीकी जांच जारी है ताकि समस्या के कारणों का पता लगाया जा सके.