अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक जांच में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई है. एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान के दोनों इंजनों की ईंधन आपूर्ति नियंत्रित करने वाले स्विच बंद हो गए थे. 12 जून को एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.