अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट में बताया गया कि टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे. रिपोर्ट में कहा गया कि फ्यूल कटऑफ स्विच अचानक ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ स्थिति में चले गए, जिससे दोनों इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया. अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई, जिसमें 241 यात्री और हॉस्टल की इमारत में मौजूद छात्र शामिल थे.