देहरादून से बरामद युवती ने बताया कि अबू तालिब ने फेसबुक पर संपर्क कर उसे इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया. युवती ने बताया कि आयशा और अब्दुल रहमान नामक लोग उसे धर्मांतरण गिरोह से जोड़कर शादी के लिए दबाव डालते थे. युवती को दूसरी या तीसरी पत्नी बनने की शर्त पर बेहतर जीवन और वित्तीय सहायता देने का लालच दिया गया.