मंदसौर जिले के धमनार गांव के किसानों ने प्याज की कीमतें गिरने से नाराज होकर प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली. किसानों को प्याज के लिए मंडियों में 1-10 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं जबकि उत्पादन लागत 12 रुपए है. एक किसान ने कहा कि प्याज की अंतिम यात्रा इसलिए निकाली जा रही है, क्योंकि हमें उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं.