बिहार के ADG कुंदन कृष्णन ने अपने विवादित बयान पर माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा किसानों को ठेस पहुंचाने का नहीं था. उन्होंने बताया कि बिहार की अधिकांश आबादी ग्रामीण है और वे स्वयं भी किसान समुदाय से संबंध रखते हैं. ADG ने कहा कि बिहार में हत्या, डकैती और लूट के मामले कम हुए हैं, लेकिन मई से जुलाई तक अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है.