अदाणी पावर और भूटान की ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्प लिमिटेड ने 570 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के लिए समझौता किया. भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी की उपस्थिति में समझौते हुए. वांगछू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में 60 अरब रुपए का निवेश होगा और निर्माण 2026 की पहली छमाही तक शुरू होगा.