कोलकाता में 25 जून को लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में छात्रा को दो आरोपियों द्वारा कॉलेज परिसर में खींचते हुए दिखाया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी ने उसे गार्ड रूम में ले जाने का निर्देश दिया था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक कॉलेज गार्ड भी शामिल है.