पंजाब के अबोहर में व्यवसायी संजय वर्मा की हत्या के मामले में दो गैंगस्टर राम रतन और जसप्रीत सिंह पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं. जांच में सामने आया कि यह हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग की साजिश थी, जो वर्तमान में गुजरात की जेल में बंद है. पुलिस टीम को हथियार बरामदगी के दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर गैंगस्टर छुड़ाने की कोशिश की, जिसमें सीनियर कांस्टेबल घायल हुए.