देश के कई हिस्सों में मॉनसून की विदाई के बाद भी लगातार बारिश हो रही है और राहत नहीं मिल रही है. दिल्ली में दशहरे के दिन तेज बारिश हुई, जिससे रावण दहन में परेशानी हुई. कई जगह रावण भीग गया. IMD ने देश के 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तराखंड शामिल हैं.